कटिहार: हसनगंज प्रखंड मुख्यालय में लोजपा प्रदेश महसचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में होने वाले उपवास में बदलाव किया गया. इसके बदले में प्राकृतिक आपदाओं से घिरे लोगों की सलामती के लिए सामूहिक रूप से सैकड़ों हिंदू-मुसलमान भाइयों ने प्रार्थना की. यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में किया गया.
इस अवसर पर श्री कुणाल ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बरबाद किसानों की फसल का मुआवजा, केसीसी ऋण माफी साथ ही गांवों ठप पड़ा विद्युतीकरण जल्द पूरा करने, राशन-केरोसिन, सड़कों का निर्माण के सवाल पर महा उपवास रखा गया था. वर्तमान स्थिति में भारत और नेपाल प्राकृतिक आपदाओं से त्रहिमाम है. तूफान से पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज सहित कोसी क्षेत्र में आयी तबाही से हजारों लोगों का जान-माल घर-बार बर्बाद हो गया है.
वहीं दूसरी ओर भूकंप से नेपाल सहित पूरा देश भारी तबाही की दौर से गुजर रहा है. कटिहार में भूकंप से लोगों की जाने गयी है. बार-बार भूकंप के झटका से बच्चे, बूढ़े तक रात-दिन भय के वातावरण में हैं. शासन वैज्ञानिक तंत्र की सक्रियता के बावजूद धरती पर तबाही नहीं रूक रहा है. बरबादी कब और किस रूप में आयेगा अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है. लोगों को ईश्वरीय शक्ति ही एकमात्र हिम्मत अफजाही कर रहा है. श्री कुणाल ने कहा कि हसनगंज के जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत बधवा कोल गांव की आदिवासी पार्वती देवी की मौत भूकंप से हो गया. पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा मिलना चाहिए.
उन्होंने बताया कि बरबाद फसल गेहूं व मक्का साथ ही क्षतिग्रस्त घरों को मुआवजा को लेकर डेढ़ हजार आवेदन बीडीओ को सौंपा गया है. मौलाना तस्लीमुद्दीन ने दुआएं खैर की. जबकि दुर्गास्थान मंदिर के पंडित रमेश झा ने मंत्र उच्चारण कर लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना किया. इस अवसर पर मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील ने किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण लोजपा नेता श्रीलाल उरांव ने किया. कार्यक्रम मो मोहसीन, मुकेश ठाकुर, रामनाथ मंडल, प्रहलाद साह, असलम खान, हसन बिहारी, विपीन झा, मोईन मुन्ना, श्यामसुंदर साह, मुखिया अब्बास, मुखिया राजेंद्र उरांव, पैक्स अध्यक्ष जहरूल हक, नजीर, इफ्तेखार, नसरू, शंकर लाल साह, विजय चौहान, ललित चौधरी, अब्दुल रज्जाक, चंपालाल चौहान, मो हफीज, प्रभात यादव, कन्हैया पोद्दार, विनोद साह, रंजन चौहान, अखिलेश झा, विनोद यादव, गणोश चंद्रा, जेपी छात्र मोर्चा के विकास सिंह, गुड्डू खान, अनुपूरण पोद्दार, गीता देवी, किरण, मुन्नी सहित पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.