भूकंप के झटके के बीच मितसमिला काढ़ागोला में शादी की पूजा में सम्मिलित होने आये सैकड़ों लोग भूकंप के झटके को महसूस करते सभी बाहर मैदान व सड़क पर आ गये. जिसमें एक महिला सुरजीत कौर बेहोश होकर गिर गयी. जिसे भूकंप के झटके समाप्त होने के बाद रेफरल हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा उपचार कर घर भेजा गया. भूकंप के झटके के कारण भयभीत होकर स्टेट बैंक गुरुबाजार के सभी बैंक कर्मी व ग्राहक बैंक छोड़ कर सभी सड़क पर आ गये. इसी प्रकार प्रखंड मुख्यालय, अंचल, सीडीपीओ, रेफरल हॉस्पिटल, प्रसव गृह, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बैठे लोग भय से सभी सड़क पर आ गये और ईश्वर को याद कर अपनी जान की सुरक्षा की सलामती करने लगे. बरारी में दो बार भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसमें धरती साफ हिलती नजर आ रही थी और बिजली व सोलर के खंभे हिल रहे थे.
बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ पंकज कुमार कर्ण, बीइओ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तकरीबन 30 सेकेंड के भूकंप ने सबों का जान जोखिम भरा था. ऊपर वाले का शुक्र है कि जान बची. वहीं 12.20 मिनट पर तकरीबन पांच सेकेंड का दूसरा झटका महसूस हुआ. भूकंप आने से बीडीओ के समीक्षात्मक बैठक, अंचल बैठक, परियोजना बैठक एवं बीआरसी बैठक में परेशानियों का सामना उठाना पड़ा. उधर खेत-खलिहान के मजदूर, किसान एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा अपना-अपना जान बचा वापस घर पहुंचे.