प्रतिनिधि, आजमनगरझौआ-दिल्ली-दिवानगंज महानंदा तटबंध पर मीनापुर से दमदमा तक सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है. निर्माण कार्य नाबार्ड संपोषित योजना के तहत यह निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 9 करोड़ 28 लाख है. निर्माण कार्य अवधि का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया है. इससे लाखों की आबादी को फायदा होगा. परंतु नहीं भी हो सकता है. मालूम हो कि निर्माण कार्य में बांध पर जो मिट्टी पोक लेन से काट कर दिया जा रहा है, इस पर लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पोकलेन से जिस तरह मिट्टी काटा और बांध पर शिफ्ट किया जा रहा है. ऐसे में स्लोप मेंटेंन नहीं हो रहा है. भविष्य में बांध धंस अथवा स्लाइड कर सकता है. निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का सूचना पट नहीं लगाया गया है. सालमारी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि, शकील अंजुम आदि लोगों ने आशंका जताया कि जिस तरह संवेदक द्वारा पोकलेन से मिट्टी काटा जा रहा भविष्य में बांध पर खतरा मंडरा सकता है. कौन होगा जिम्मेवार. जिला पदाधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए. संवेदक उमाकांत सिंह से संपर्क नहीं हो पाने की स्थिति कनीय अभियंता उमेश चंद्रा ने दूरभाष पर बताया क स्थल देखने पर ही कुछ कहा जा सकता है.
BREAKING NEWS
झौआ-दिल्ली दिवानगंज महानंदा तटबंध पर सड़क निर्माण में अनियमितता
प्रतिनिधि, आजमनगरझौआ-दिल्ली-दिवानगंज महानंदा तटबंध पर मीनापुर से दमदमा तक सड़क निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है. निर्माण कार्य नाबार्ड संपोषित योजना के तहत यह निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति 9 करोड़ 28 लाख है. निर्माण कार्य अवधि का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया है. इससे लाखों की आबादी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement