29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा के विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

मनिहारी: मनिहारी नगर स्थित अग्रसेन भवन में लोजपा की ओर से मनिहारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में कोसी प्रभारी सह खगड़िया लोजपा सांसद महबूब अली कैसर, लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद शामिल हुए. लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के मनिहारी, अमदाबाद, मनसाही प्रखंड से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे […]

मनिहारी: मनिहारी नगर स्थित अग्रसेन भवन में लोजपा की ओर से मनिहारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में कोसी प्रभारी सह खगड़िया लोजपा सांसद महबूब अली कैसर, लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद शामिल हुए.

लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के मनिहारी, अमदाबाद, मनसाही प्रखंड से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. लोजपा कोसी प्रभारी सह सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. उन्होंने बताया कि सीमांचल के सभी जिलों का दौरा किया जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमांचल क्षेत्र में विधानसभा सीटों में तब्दीली हो सकती है. सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे. उन्होंने उपस्थित लोजपा नेता व कार्यकर्ताओं से संगठन से मजबूत करने की अपील की. लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने सीमांचल क्षेत्र के सभी जिलों में कम से कम एक-एक विधानसभा सीट में अल्पसंख्यक लोगों को टिकट दिये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोजपा का संगठन मजबूत स्थिति में है.

इस मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव विभूति पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद, महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिर्की, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक, छात्र जिला अध्यक्ष रेहान अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंपई किस्कू, युवा लोजपा नेता अनिल उरांव, पार्षद चितरंजन पासवान, नगर अध्यक्ष माइकल पासवान, दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष युगल पासवान, रूपेश पासवान, अबुल कलाम आजाद, जैदूर रहमान, प्रीतम पासवान, मनींद्र पासवान, बबलू मरांडी, हंजू मरांडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें