बरारी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कटिहार ग्रामीण विद्युत विभाग के द्वारा प्रखंड के दर्जनों गांवों में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली देने की रसीद देकर अब तक उनको बिजली उपलब्ध नहीं कराये जाने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के बैशाखा घाट गांव में बिजली का पोल खड़ा कर दिया गया है और ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत अब तक पोल पर तार की वायरिंग नहीं की गयी है. ना ही ट्रांसफारमर स्थापित किया गया है. जबकि बैशाखा घाट गांव में 65 उपभोक्ताओं ने अपना नाम विद्युत विभाग से जोड़ रखा है. गांव के सूचीबद्ध विद्युत उपभोक्ता नजरूल हक, अलीमुद्दीन, नसीर, मो नसीम अख्तर, जमरूल हक, मोफिजुल हक, बदरूद्दीन, कौशर आलम, सैइबूर रहमान, मुजम्मिल हक, सुनील साह, अफसर अली, शाहिरा खातून, सलीम अख्तर आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि हम सभी का वर्ष 2014 में बरारी विद्युत कनीय अभियंता के द्वारा विद्युत संबंध स्थापित किया गया है. जिसकी रसीद हम सभी उपभोक्ताओं को मिल चुकी है. लेकिन अब तक हमलोगों को विद्युत आपूर्ति नहीं की गयी है. कई बार विद्युत विभाग का चक्कर लगाने के बाद भी हम सभी उपभोक्ताओं की एक नहीं सुनी जाती है. जिसके कारण हम सभी उपभोक्ता परेशान हैं. यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बैशाखा घाट गांव में नहीं की जाती है तो हम सभी उपभोक्ता कार्यालय का घेराव करने को विवश हो जायेंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी.
BREAKING NEWS
विद्युतीकरण का कार्य धीमा होने से लोगों में आक्रोश
बरारी. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कटिहार ग्रामीण विद्युत विभाग के द्वारा प्रखंड के दर्जनों गांवों में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली देने की रसीद देकर अब तक उनको बिजली उपलब्ध नहीं कराये जाने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के बैशाखा घाट गांव में बिजली का पोल खड़ा कर दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement