जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते तीन माह में तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोगों की हत्या हो चूंकि है जिसमें मासूम भी शामिल हैं.
Advertisement
भूमि विवाद: जिले में बढ़ी हैं हत्या की घटनाएं
कटिहार: जिले में भूमि विवाद का किस प्रकार हो निबटारा पुलिस व प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गयी है. कटिहार जिला बीते 24 मार्च को तिहरे हत्या कांड का गवाह भी बन गया जब अमदाबाद के ढनमनियां गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से भून दिया. उसमें एक […]
कटिहार: जिले में भूमि विवाद का किस प्रकार हो निबटारा पुलिस व प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गयी है. कटिहार जिला बीते 24 मार्च को तिहरे हत्या कांड का गवाह भी बन गया जब अमदाबाद के ढनमनियां गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से भून दिया. उसमें एक पांच वर्षीय बालक भी शामिल था.
परामर्श सभा का आयोजन
राज्य सरकार भी भूमि विवाद के मामले पर सजग है सूबे में भूमि विवाद के निबटारे के लिए परामर्श सभा का आयोजन सूबे के सभी जिलों में थाना वार करने का निर्देश दिया. आदेश के आलोक में जिला एसपी ने संबंधित थाना को निर्देश देते हुए भूमि विवाद में लोगों के आवेदन लेकर मामले का निबटारा करने का निर्देश दिया. थाना में लगने वाली परामर्श सभा की अध्यक्षता स्थानीय अंचल पदाधिकारी करेंगे, जो विवादित स्थल का जांच कर दोनों पक्षों में हुए मतभेद का दूर करने का प्रयास करेंगे.
परामर्श सभा तो थाना स्तर पर लगाया जाता है, लेकिन जिले में बढ़ती भूमि विवाद की घटना से यह साफ प्रतीत हो रहा है कि परामर्श सभा कितना कारगर है.
ऑपरेशन भूमि दखल
सूबे में बढ़ते भूमि विवाद को लेकर राज्य सरकार ने सूबे के सभी जिलों में ऑपरेशन भूमि दखल चलाने का निर्देश दिया. इसके तहत वैसे लोगों को जिन्हें राज्य सरकार की ओर से विस्थापित परिवारों को भूमि दी गयी लेकिन उस भूमि का बंदोबस्ती व उस पर दखल नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने जिले के सभी जिलाधिकारी को प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर ऑपरेशन भूमि दखल को क्रियान्वित करना था. उसमें लोगों को उक्त जमीन की बंदोबस्ती सहित उस पर दखल दिलाना था. लेकिन इस मामले में भी जिला काफी पिछड़ा रहा महज 10 से 15 फीसदी ही मामले का निबटारा हो पाया था.
कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली
भूमि विवाद को लेकर जिले में होने वाली घटना को लेकर कुछ मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी तो कुछ में पुलिस असफल रही. हालांकि कटिहार एसपी छत्रनील सिंह ने भूमि विवाद में हुई अमदाबाद थाना क्षेत्र में तिहरे हत्याकांड सहित अन्य घटना में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को धर दबोचने का काम किया साथ ही कुछ एक मामले में अपराधी को फरार ा होते देख न्यायालय से कुर्की जब्ती के आदेश उपरांत अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती भी कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement