बरारी: रेफरल अस्पताल बरारी में गुरुवार को मनीषा देवी पति नीरज यादव चौसा बाजार मधेपुरा निवासी ने तीन स्वास्थ्य नवजात को जन्म दिया है, जिसमें दो लड़का व एक लड़की शामिल है. जच्च व बच्च दोनों स्वास्थ्य है. डॉ यूके सिन्हा, एग्रेड नर्स पूनम कुमारी ने बताया कि शाम 6.30 बजे अस्पताल में रौनिया बक्की कोल प्रभु लाल यादव की पुत्री मनीषा देवी हॉस्पिटल पहुंची.
जहां प्रसव के लिए भरती कराया गया. नर्स के चिकित्सक के जांच करने के दौरान शाम 7.30 बजे संध्या में तीन नवजात को जन्म दिया. इससे परिजन काफी खुश है.
डॉ यूके सिन्हा ने बताया कि तीनों बच्च व मां स्वास्थ्य है. यह ईश्वरीय चमत्कार है. चिकित्सक की टीम नवजात की निगरानी में जुटी हुई है. खबर को सुनकर लोग देखने के लिए जुट रहे हैं.