घटना उस वक्त हुई जब सोबर ऋषि अपने पत्नी के साथ काम करने दूसरे गांव गया था. मौके का फायदा उठा कर सभी लोगों ने जबरन शादी रचा कर लड़की को भेज दिया. जब सोबर ऋषि मजदूरी कर घर वापस आया, तो अपनी पुत्री की खोजबीन करने लगा.
गांव के ही कुसो देवी ने सोबर को सारी बातों से अवगत कराते हुए पूरी घटना की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि पिछले दस दिनों से उत्तर प्रदेश के कुछ दलाल भादो ऋषि के घर आकर रह रहा था और शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहा था. लड़की नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 57/15 धारा 365, 366, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मामले को लेकर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही तथा जल्द ही लड़की को वापस लाने की बात कही.