23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाबर कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली सामान

कुरसेला: अयोध्यागंज बाजार के टेंगरिया टोला में कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापामारी कर बड़ी संख्या में डाबर गुलावरी का बोतल रैपर और टैंक में इत्र बरामद किया है. छापामारी थाना अध्यक्ष अनोज कुमार अनि एसबी राय व डाबर कंपनी मुंबई के जांचकर्ता शीतल झा के द्वारा किया गया. […]

कुरसेला: अयोध्यागंज बाजार के टेंगरिया टोला में कुरसेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापामारी कर बड़ी संख्या में डाबर गुलावरी का बोतल रैपर और टैंक में इत्र बरामद किया है.

छापामारी थाना अध्यक्ष अनोज कुमार अनि एसबी राय व डाबर कंपनी मुंबई के जांचकर्ता शीतल झा के द्वारा किया गया. डाबर कंपनी के जांचकर्ता ने छापामारी में बरामद समानों को नकली बताया है. बरामद समानों के साथ राम इकबाल मालाकार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के घर डाबर गुलावरी का नकली बोतल तैयार किया जा रहा था.

पुलिस छापामारी में बरामद समानों में 30 एमएल का डाबर गुलावरी का 336 पीस बोतल 4272 स्टीकर 780 पीस डाबर गुलावरी का 30 एमएल खाली बोतल, टैंक में 10 लीटर केमिकल (गुलाब इत्र) शामिल है. मुंबई डाबर कंपनी के जांचकर्ता शीतल झा के आवेदन पर कुरसेला थाना कांड संख्या 41/15 में भादिव 420 कॉपी राईट 63/65 ट्रेड मार्क एक्ट 102, 104 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्थानीय बाजार में नकली समान बनाने के उद्भेदन से लोग अचरज में पड़ गये हैं. नकली डाबर गुलावरी बनाने वाला माली परिवार का गरीब व्यक्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें