21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री मैट्रिक छात्रवृति का फॉर्म रद्द होने से विद्यार्थी मायूस

प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों द्वारा ऑन लाइन अप्लाई किये जाने के बाद छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दिये जाने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में क्षेत्र के अधिकांश छात्रों का फॉर्म रद्द होने की सूचना मोबाइल में आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिभावक […]

प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों द्वारा ऑन लाइन अप्लाई किये जाने के बाद छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दिये जाने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में क्षेत्र के अधिकांश छात्रों का फॉर्म रद्द होने की सूचना मोबाइल में आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिभावक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन के साथ अभिभावक का आय प्रमाण पत्र देना जरूरी था. आयकर विभाग द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र दिये जाने से वैसे छात्रों का आवेदन रद्द कर दिया है. आरटीपीएस काउंटर से बना आय प्रमाण पत्र को ही मान्यता दी गयी है. विष्णु अग्रवाल ने बताया कि आयकर विभाग आय प्रमाण-पत्र के लिए सशक्त विभाग है. ऐसे में आयकर विभाग के प्रमाण पत्र को नहीं मानने से लोगों में आक्रोश है. साथ ही इसकी जांच कर वैसे छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की मांग की है. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह मोबाइल पर उपलब्ध नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें