19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिरने से सीआरपीएफ जवान की मौत

फोटो नं. 33 कैप्सन-शव की शिनाख्त करते पुलिस पदाधिकारी राजगीर में पदस्थापित था असम निवासी जवानकाढ़ागोला के पास हुई दुर्घटनाशव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया लाया गयाप्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन के रौनिया ढाला के निकट शनिवार रात राजगीर से गुवाहाटी जा रहे सीआरपीएफ के जवान अरनब बरगोहीन (26) की मृत्यु साप्ताहिक ट्रेन संख्या 13282 से […]

फोटो नं. 33 कैप्सन-शव की शिनाख्त करते पुलिस पदाधिकारी राजगीर में पदस्थापित था असम निवासी जवानकाढ़ागोला के पास हुई दुर्घटनाशव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया लाया गयाप्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन के रौनिया ढाला के निकट शनिवार रात राजगीर से गुवाहाटी जा रहे सीआरपीएफ के जवान अरनब बरगोहीन (26) की मृत्यु साप्ताहिक ट्रेन संख्या 13282 से गिरने से हो गयी. घटना की खबर सुन कर बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक बीके मांझी, अब्दुल हक, जीआरपी थानाध्यक्ष केके भारती सदलबल पहुंचे. शव की शिनाख्त की. सीआरपीएफ जवान की पहचान अरनब बरगोहीन, पिता संजीव बरगोहीन, साकिन मजुमलिया फुलपाड़ी, थाना चिगा, जिला शिव सागर, असम के रूप में की गयी. जवान राजगीर सी/एम आरपीसी का है. उसके पर्स से साप्ताहिक ट्रेन संख्या 13282 का आरक्षित टिकट नंबर 92253717, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पांच सौ रुपये का नोट व सीआरपीएफ राजगीर से छुट्टी का परवाना प्राप्त किया गया. शिनाख्त के बाद इसकी सूचना सीआरपीएफ राजगीर को दी गयी. दुर्घटना शनिवार रात्रि हुई है, जब ट्रेन काढ़ागोला रेलवे स्टेशन से कटिहार की ओर जा रही थी. पोल संख्या 18/5 व 18/4 किलोमीटर के बीच दुर्घटना हुई है. आसपास के ग्रामीणों ने भी इकट्ठे होकर प्रशासन का सहयोग किया. नवगछिया पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें