फोटो नं. 4 कैप्सन-एफसीआइ गोदाम प्रतिनिधि, कटिहार, एफसीआइ से खाद्यान्न का उठाव होने के बाद जिले के विभिन्न गोदामों तक अनाज का खेप तो पहुंचा लेकिन कदवा आजमनगर और बारसोई में अब माल (अनाज) को अनलोडिंग नहीं किया गया. कारण जो कुछ भी हो लेकिन बीपीएल, अंत्योदय परिवार तो इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. वहीं वाहन अनलोडिंग नहीं करने के कारण वाहन मालिक भी वाहन, चालक व खलासी को खुराकी देकर परेशान हैं. उन्हें भी माल ढोना घाटे का साबित हो रहा है. क्या है मामला———–सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि अनलोडिंग व डीलर तक माल पहुंचाने वाले संवेदक (पंकज पूर्वे) द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. जिसके कारण माल की अनलोडिंग नहीं की जा रही है. इसी वजह से डीलरों तक माल नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण बीपीएल अंत्योदय लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. एसएफसी प्रबंधक ने कहा——————एसएफसी प्रबंधक एके जायसवाल ने बताया कि रेट के कारण ऐसा हो रहा है. लेकिन जल्द ही मामला सुलझा लिया जायेगा. क्या कहते हैं डीएम—————डीएम प्रकाश कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने के बाद उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रभात फोलोऑप – पांचवां दिन बीतने के बाद भी नहीं हुआ अनाज अनलोडिंग
फोटो नं. 4 कैप्सन-एफसीआइ गोदाम प्रतिनिधि, कटिहार, एफसीआइ से खाद्यान्न का उठाव होने के बाद जिले के विभिन्न गोदामों तक अनाज का खेप तो पहुंचा लेकिन कदवा आजमनगर और बारसोई में अब माल (अनाज) को अनलोडिंग नहीं किया गया. कारण जो कुछ भी हो लेकिन बीपीएल, अंत्योदय परिवार तो इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement