29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक के घर में लगी आग

-आगलगी की घटना में हजारों को नुकसान-आग लगने से एक घर जला फोटो संख्या-34 कैप्सन-आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी.प्रतिनिधि, आजमनगरआजमनगर प्रखंड के सोहरागाछी गांव में पूर्व विधायक स्व मो अयुब के घर में गुरुवार को तीन बजे आग लगने से एक और घर (कुल दो घर) में आग लग गयी. घर […]

-आगलगी की घटना में हजारों को नुकसान-आग लगने से एक घर जला फोटो संख्या-34 कैप्सन-आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी.प्रतिनिधि, आजमनगरआजमनगर प्रखंड के सोहरागाछी गांव में पूर्व विधायक स्व मो अयुब के घर में गुरुवार को तीन बजे आग लगने से एक और घर (कुल दो घर) में आग लग गयी. घर में रखा करीब 50 क्विंटल पटसन व धान जल गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल को सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल भेजा गया. दमकल ने आग पर काबू पाया. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सालमारी ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मुकुल चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सीओ सुनील भंडारी, क्षेत्र के राजस्व कर्मी ने क्षति का आकलन किया. पीडि़त परिवार के अबुजर गजाल हाजी मरगुबूल हक, रिजवान मुबस्सीर ने बताया कि घर में लकड़ी का बहुत सारा सामान रखा था. आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता. अगल-बगल में आग फैलने से और क्षति होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें