Advertisement
सेवामुक्त होने वाले नियोजित शिक्षकों में हड़कंप
कटिहार: दक्षता परीक्षा में दो बार अनुत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने केआदेश से जिले के शिक्षकों व आमजनों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. सेवामुक्त होने वाले शिक्षकों में हड़कंप है. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले के 243 ऐसे शिक्षकों को विभागीय आदेश के आलोक में नौ अप्रैल 2015 तक सेवा […]
कटिहार: दक्षता परीक्षा में दो बार अनुत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने केआदेश से जिले के शिक्षकों व आमजनों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. सेवामुक्त होने वाले शिक्षकों में हड़कंप है.
उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले के 243 ऐसे शिक्षकों को विभागीय आदेश के आलोक में नौ अप्रैल 2015 तक सेवा मुक्त किया जाना है. सेवा मुक्त होने वाले शिक्षकों की सूची में अधिकांश बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर, कदवा के नियोजित शिक्षक अधिक हैं. हालांकि जिले के अन्य प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं.
मंगलवार को प्रभात खबर में सेवा मुक्त होने वाले नियोजित शिक्षकों की सूची प्रकाशित होने के बाद ऐसे शिक्षकों में खलबली मच गयी है. ऐसे शिक्षक तथा उसके परिजन नियोजन इकाई के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर तथा जिला शिक्षा विभाग के दफ्तर का चक्कर लगाते देखे गये.
एक साल पहले ही होना था सेवामुक्त
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश से ऐसा प्रतीत होता है कि दो बार दक्षता परीक्षा में फेल हुए नियोजित शिक्षकों को एक साल पहले ही सेवामुक्त हो जाना चाहिए थे. प्रधान सचिव आरके महाजन के ज्ञापांक 374 दिनांक 04.04.15 के अनुसार नियोजित शिक्षकों को सेवामुक्त किये जाने के कारणों का उल्लेख विस्तार से किया है. नियोजन नियमावली के अनुसार दो बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण वैसे नियोजित शिक्षक को सेवा मुक्त कर सकते हैं. मूल्यांकन परीक्षा लेने वाले राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा दो बार अनुत्तीर्ण हुए राज्य के 2734 नियोजित शिक्षकों की सूची परिषद ने पत्रंक 110 दिनांक 10.01.2014 के द्वारा विभाग को उपलब्ध करा दिया था. निदेशालय के पत्रंक 248 दिनांक 28.02.2014 के माध्यम से नियोजन इकाई को उक्त शिक्षकों को सेवामुक्त करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया था. लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई. बाद में एक-एक याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने ऐसे शिक्षकों को हटाने का आदेश 02.02.15 को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement