इस झांसे में आकर एटीएम का नंबर बताने के बाद रुपये की निकासी होती रही. ठगी के शिकार हुए मो हसीबूर रहमान ने बताया कि गुड़गांव से कई बार में उनके खाते से एक लाख 25 हजार की राशि निकाल लिया. मोबाइल नंबर 075449297 से फोन आया था.
यह सीम छोटू हेंब्रम झारखंड का नाम है. इसकी शिकायत स्टेट बैंक तेलता के शाखा प्रबंधक से भी की गयी. रुपये वापसी की कोई सूरत नजर नहीं आने से पीड़ित काफी परेशान हैं. बताया कि मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जोड़-जोड़ कर घर बनाने के लिए रुपये जमा किये थे. लेकिन एक ही झटके में कंगाल कर दिया. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि इस हाइटेक युग में हर तरह से संभल कर चलने की जरूरत है. एटीएम, चेक बुक का सावधानी से प्रयोग करने की जरूरत है.