18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में किशोरियों को मिली स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी

फोटो नं. 7 कैप्सन – किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते चिकित्सक.प्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय आजमपुर गोला में समग्र विकास फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय किशोरी कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था के सचिव बीबी हमीदा ने की. उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि […]

फोटो नं. 7 कैप्सन – किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते चिकित्सक.प्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय आजमपुर गोला में समग्र विकास फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय किशोरी कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था के सचिव बीबी हमीदा ने की. उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम में किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण आदि विषयों पर क्षमतावर्धन किया जायेगा. कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि किशोरावस्था में कई तरह के शारीरिक बदलाव होते हैं. इस अवस्था में काफी सावधानी के साथ पोषाहार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य प्रबंधक उमा कुमारी ने सरकार द्वारा किशोरियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवा क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है. जिसमें किशोरियों व युवाओं को स्वास्थ्य की समस्या का समाधान किया जाता है. इस अवसर पर एएनएम गुडि़या रानी, पूजा कुमारी, आशा कार्यकर्ता रैजुन खातून, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका हन्ना हेंब्रम, सहायक शिक्षक नागेंद्र कुमार आदि ने भी किशोरियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिये. मौके पर मंसूर आलम, अजफर अंसारी, निकहत परवीन, नाजमी बेगम, सजनी खातून, प्रियंका कुमारी आदि बड़ी तादाद में किशोरियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें