कटिहार में दर्जनों जगहों पर खरीदी है जमीनकरोड़ों का है मकानपीएचइडी में शौचालय बनावाने से शुरू किया था कामप्रतिनिधि, कटिहारजीवन ज्योति फ्रेंचाइजी का संचालक बीके सिंह कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के सनौली का मूल निवासी है. वर्ष 2000 में यह एक आम इनसान की जिंदगी जीता था. इसके पूर्व वह बस में खलासी का काम किया करता था. वर्ष 2001 में वह एक टूटी-फूटी साइकिल से यत्र-तत्र भ्रमण किया करता था. धीरे-धीरे वह जिले के पदाधिकारियों की चापलूसी करने में जुटा. अधिकारियों की आवभगत करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ता था. इस दौरान उसने एक एनजीओ जीवन ज्योति फ्रें चाइजी के नाम से बनाया और पीएचइडी में शौचालय बनाने का काम आरंभ किया. इसके बाद बीके सिंह का हाथ पकड़ने वाला कोई नहीं रहा. वह आज अरबों रुपये के संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है. विलायती वाहनों का शौक बताया जाता है कि बीके सिंह विलायती वाहनों का शौकीन है. कटिहार सहित दिल्ली में भी उसने वाहन व फ्लैट लेकर रखे हैं. कटिहार में उसके कई वाहन चलते हैं, जिसमें उसके कर्मी कार्य को देखते है. सीमांचल में विद्यालय भवन निर्माण भी अपने प्रभाव से उसने सूबे के सीमांचल क्षेत्र में करीब दौ सौ करोड़ की राशि से बनने वाले स्कूल भवन का भी कार्य संविदा पर लिया है. उसका कार्य कटिहार, अररिया, पूर्णिया किशनगंज सहित अन्य जिलों में हो रहा है. एक अरब से अधिक मूल्य का भवनकटिहार शहर में बीके सिंह ने अपने तथा अपने परिजनों के नाम से एक अरब से भी अधिक राशि का भवन, मकान व जमीन खरीदा है. इसका मकान शहर के रिहाइशी इलाके में है. शहर के अमला टोला, राजहाता, बिनोदपुर, न्यू मार्केट सहित दर्जनों जगह इसने जमीन खरीदी है.
BREAKING NEWS
खलासी से अरबों का मालिक बन गया बीके सिंह
कटिहार में दर्जनों जगहों पर खरीदी है जमीनकरोड़ों का है मकानपीएचइडी में शौचालय बनावाने से शुरू किया था कामप्रतिनिधि, कटिहारजीवन ज्योति फ्रेंचाइजी का संचालक बीके सिंह कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के सनौली का मूल निवासी है. वर्ष 2000 में यह एक आम इनसान की जिंदगी जीता था. इसके पूर्व वह बस में खलासी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement