आबादपुर में हो 30 बेड के हॉस्पिटल का निर्माणप्रतिनिधि, आबादपुरस्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा बारसोई प्रखंड के लिए स्वीकृत 30 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण आबादपुर में करने की मांग ‘पुकार’ लोक अधिकार मोरचा के संयोजक हाजी हफिर अहमद ने की है. उन्होंने कहा कि आबादपुर एक अति पिछड़ा, कुपोषित र गरीब इलाका है. यहां के आम जनों के समक्ष स्वास्थ्य की समस्या हमेशा बनी रहती है. गरीब इलाका होने के कारण यहां के लोग प्राइवेट चिकित्सकों से महंगे इलाज कराने में स्वयं को अक्षम महसूस करते हैं. परिणामस्वरूप अस्वस्थ लोगों की संख्या इस इलाके में काफी अधिक है. एक तो महंगी प्राइवेट चिकित्सा पद्धति ऊपर से पैसे की मार ने इलाके के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ऐसे में यदि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 30 बेडों वाला हॉस्पिटल यहां स्थापित हो जाता है, तो इस फैसले से यहां के लोगों का काफी भला होगा. आबादपुर क्षेत्र के लोगों के हित में यहां हॉस्पिटल के निर्माण की मांग की गयी है.
बारसोई प्रखंड के लिए स्वीकृत 30 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण आबादपुर में हो
आबादपुर में हो 30 बेड के हॉस्पिटल का निर्माणप्रतिनिधि, आबादपुरस्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा बारसोई प्रखंड के लिए स्वीकृत 30 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण आबादपुर में करने की मांग ‘पुकार’ लोक अधिकार मोरचा के संयोजक हाजी हफिर अहमद ने की है. उन्होंने कहा कि आबादपुर एक अति पिछड़ा, कुपोषित र गरीब इलाका है. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement