कटिहार : दुर्गा स्थान मिरचाईबाड़ी सर्वमंगला मंदिर परिसर से रामनवमी शोभा यात्रा विपिन चौधरी की अगुवाई में निकाली गयी. मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने श्री चौधरी को ध्वज देकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया. शोभा यात्रा में राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के झांकी, गाजे बाजे के साथ निकली.
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जीआरपी चौक तक शोभा यात्रा निकाली. पुलिस बल भी साथ चल रहे थे. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. मौके पर पिंटू चंद्रवंशी, अरूण यादव, सुकेश सिन्हा, रघु सिंह, मृत्युजंय श्रीवास्तव, नसीम अंसारी, भीम चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.