21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में नकली नोटों का तस्कर गिरफ्तार

कटिहारः जिले के कदवा थाना क्षेत्र के सिंगलपुर गांव से गुरुवार की देर रात पश्चिम बंगाल पुलिस आतंकी व जाली नोट के कारोबारी मो वसीर को कदवा थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गयी. एक दिन पूर्व पश्चिम बंगाल पुलिस ने करणदिघी थाना क्षेत्र से अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया […]

कटिहारः जिले के कदवा थाना क्षेत्र के सिंगलपुर गांव से गुरुवार की देर रात पश्चिम बंगाल पुलिस आतंकी व जाली नोट के कारोबारी मो वसीर को कदवा थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गयी.

एक दिन पूर्व पश्चिम बंगाल पुलिस ने करणदिघी थाना क्षेत्र से अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया था. अलाउद्दीन के पास से जाली नोट भी बरामद हुए थे. पुलिस जांच में वह आतंकी सरगना कुंडा का सहयोगी निकला. उससे पूछताछ के बाद ही कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के सिंगलपुर गांव निवासी मो वसीर का नाम सामने आया. इसके बाद गुरुवार की रात ही पश्चिम बंगाल के करणदिघी थाने से पुलिस पदाधिकारी कदवा थाना पहुंचे और कदवा थाना पुलिस से सहयोग मांगा. पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय थाना अध्यक्ष सत्यारायण प्रसाद को बताया कि जाली नोट में गिरफ्तार अपराधी ने कदवा सिंगलपुर गांव निवासी मो वसीर की संलिप्तता बतायी. इसके बाद बंगाल व बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी में मो अलाउद्दीन व कुंडा का सहयोगी मो वसीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पश्चिम बंगाल पुलिस अपने साथ ले करणदिघी थाना ले गयी. पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार वसीर के संबंध में बताया जा सकता है कि कि इसका आतंकी संगठन के साथ सबंध है अथवा नहीं. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि आतंकी के साथ सहयोग करने का आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें