21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कंपनी के विरुद्ध दायर मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं

कटिहार : बीते वर्ष नगर थाना में फर्जी कंपनी सिलिकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के खिलाफ दायर मामले में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले के सूचक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वे उक्त कंपनी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था, जहां न्यायालय में उसे […]

कटिहार : बीते वर्ष नगर थाना में फर्जी कंपनी सिलिकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के खिलाफ दायर मामले में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले के सूचक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वे उक्त कंपनी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था, जहां न्यायालय में उसे थाना में मामले दर्ज करने का निर्देश दिया था.

थाना में मामला दर्ज होने के कई माह बीत जाने के बाद भी बारह अभियुक्तों में एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. श्री गुप्ता ने बताया कि सिलिकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली कर गायब हो गयी. उक्त कंपनी ने मंगलबाजार स्थित पावरा कांप्लेक्स एवं काढ़ागोला स्थित कार्यालय को बंद कर फरार हो गयी थी, जिसे लेकर मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले के सभी अभियुक्त पश्चिम बंगाल के कोलकाता एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से संबंध रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें