कटिहार : शहर के तीनगछिया स्थित केंद्रीय भंडार निगम (सीडब्लूसी) में कार्यरत श्रमिकों की मजदूरी भुगतान नहीं होने पर सभी श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
मौके पर श्रमिक संघ के सचिव राजकुमार राउत ने बताया कि श्रमिकों का फरवरी 2015 से ठेकेदार द्वारा वेजेज बुक में डीपो प्रबंधक द्वारा प्रमाणित कर छाया प्रति नहीं दिये जाने के कारण, भुगतान नहीं होना, ठेकेदार द्वारा 55 श्रमिकों के नाम पर इपीएफ व इएसआइ राशि मई 2014 से जमा नहीं करा कर अपने ऑफिस के कर्मचारियों व रिश्तेदारों के नाम पर जमा करना, अप्रैल 2014 से फरवरी 2015 तक न्यूनतम वेजेज के आधार बकाया राशि 4363692 रुपये नहीं देने तथा ठेकेदार सुमन कुमार शर्मा उर्फ जोशी का सीडब्लूसी में ठेकेदारी समाप्त होने के कारण उक्त राशि डूबने को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है.
श्री राउत ने बताया कि राशि भुगतान नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर राम उचित सादा, शिवनाथ पासवान, धुरखेली पासवान, गेंदा पासवान, रामदेव मंडल, मक्खन मंडल, राजकुमार यादव, गोविंद कुमार मंडल, राम भरत पासवान, भिखारी पासवान, बहादुर मंडल आदि श्रमिक उपस्थित थे.