कटिहार: बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के बरेटा पंचायत के मिल टोला में आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या जैसी घटना से बार-बार मानवता शर्मसार हो रही है.
के स स्टडी-1
25 जनवरी 2014 को रौतारा थाना क्षेत्र के हरीशपुर में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गयी थी. लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था. मृतका के शरीर पर दर्जनों जगह कचिया से प्रहार कर उसके अंग-अंग को काट दिया था. यहां तक उसकी उंगली भी काट दी गयी थी.
केस स्टडी- 2
दो फरवरी 2014 में बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी में पांच वर्षीय बच्ची के साथ साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. 20 मार्च को कुरसेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना, 20 सितंबर को कोढा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत में आठ वर्षीय बच्ची के साथ बबलू ठाकूर ने किया था. दुष्कर्म आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया था.
केस स्टडी- 3
कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी मधुरा पंचायत के मुखिया जाकिर के तीन वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.
केस स्टडी- 4
नौ मई 2014 को कदवा थाना क्षेत्र के गौरीगंज में एक नाबालिग छात्र के साथ गैंग रेप के बाद हत्या कर खेत में शव को फेंक दिया गया था.
केस स्टडी- 5
वर्ष 2014 के आठ जुलाई को शहर के सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित पीएनटी कॉलोनी से एक विवाहिता गुड़िया का शव पुलिस ने बरामद किया. इसमें पुलिस ने पुष्टि की महिला की हत्या दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी.
केस स्टडी-6
नगर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड निवासी चिंटू मिश्र की भांजी अजिर्ता को घायला अवस्था में पूर्णिया जिले के कसवा बरेटा रेल गुमटी के निकट मिली थी. उसके साथ भी अपराधियों ने दुष्कर्म कर उसे मृत समझ कर बरेटा रेल गुमटी के पास फेंक दिया था.
केस स्टडी – 7
11 नंबवर को बलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोड़ा रेलगुमटी के समीप धान के खेत से एक विवाहिता का शव बलरामपुर पुलिस ने बरामद किया था. मामले में पुलिस ने बताया था कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया.