29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानकाह लतिफिया में मनाया गया 103 वां उर्स

देश विदेश के कोने-कोने से अकीदतों ने लिया भागचादर पोशी में एसडीओ भी हुए शरीकफोटो नं. 32 कैप्सन – उर्स में शामिल एसडीओ, ख्वाजा शाहिद एवं अन्यप्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के प्रसिद्ध खानकाह लतिफिया रहमानपुर तकिया शरीफ में हजरत मौलाना हफिजुद्दीन रेहमतुल्ला अलेह साहब का 103वां उर्स बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. उर्स शरीफ में […]

देश विदेश के कोने-कोने से अकीदतों ने लिया भागचादर पोशी में एसडीओ भी हुए शरीकफोटो नं. 32 कैप्सन – उर्स में शामिल एसडीओ, ख्वाजा शाहिद एवं अन्यप्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के प्रसिद्ध खानकाह लतिफिया रहमानपुर तकिया शरीफ में हजरत मौलाना हफिजुद्दीन रेहमतुल्ला अलेह साहब का 103वां उर्स बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. उर्स शरीफ में हर धर्म एवं संप्रदाय के अकीदतों ने देश के कोने-कोने से आकर भाग लिया तथा श्रद्धा के फूल चढ़ाये, रस्म-ए-चादर पोशी में एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, जदयू नेता सह उर्स शरीफ के संचालक ख्वाजा शाहिद ने भाग लिया. रात्रि बेला महफिले शमां सूफी गायन का आयोजन किया गया तथा कुरान शरीफ के चार हाफिजों की दस्तारबंदी भी की गयी. वहीं हजरत मौलाना हफिजुद्दीन रेह के जीवन पर आधारित पुस्तक हयाते हफीज का विमोचन भी किया गया. उर्स में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने भी सहयोग किया. मुख्य-मुख्य ट्रेनों का ठहराव भी दो-तीन दिनों के लिए किया गया. ख्वाजा शाहीद ने इसके लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है. उर्स में मुख्य रूप से सोहेन सज्जाद, ख्वाजा शमशूल आलम, ख्वाजा फरहाद आलम, हाजी मौलर, ख्वाजा नूर आलम, मुफ्ती नैयर आलम, शाह ख्वाजा शाजित, शाह बारिक, मौलाना तेहजिब आलम, नवेद अख्तर, आफताब आलम आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें