21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रेम राय ने निकाली रैली

फोटो नं. 1,2 कैप्सन – वाहन पर सवार नव मनोनीत नेता, जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, कटिहारबुधवार को राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पदभार पूर्व जिला अध्यक्ष पूनम पासवान से लेने के बाद नव मनोनीत जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने शहर में जुलूस निकाला. राजेंद्र आश्रम से जुलूस निकल कर शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक, […]

फोटो नं. 1,2 कैप्सन – वाहन पर सवार नव मनोनीत नेता, जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, कटिहारबुधवार को राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पदभार पूर्व जिला अध्यक्ष पूनम पासवान से लेने के बाद नव मनोनीत जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने शहर में जुलूस निकाला. राजेंद्र आश्रम से जुलूस निकल कर शिव मंदिर चौक, दौलतराम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होते हुए मिरचाईबाड़ी पहुंच कर समाप्त हो गया. खुले वाहन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौधरी द्वारा मनोनीत कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय, प्रदेश महासचिव पूनम पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश यादव, प्रदेश सचिव मंसूर आलम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा उनका आशीर्वाद लिया. घंटों लगा रहा जामकांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय द्वारा निकाली गयी रैली के बाद शहर में घंटों जाम लग गया. जाम से एमजी रोड, बिनोदपुर रोड, शिव मंदिर चौक, मिरचाईबाड़ी चौक इत्यादि जगहों पर लोग जाम में फंसे रहे. जिला कांग्रेस का यह पहला दृश्य देखने को मिला कि बैंड बाजा के साथ व जुलूस के साथ नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. विरोधी भी हुए साथनव मनोनीत जिला अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह में विरोध कर रहे नेताओं की उपस्थिति भी देखी गयी. समारोह में शामिल पूर्व में विरोध कर रहे नेता भी पार्टी के आला कमान के सख्त निर्देश का पालन करते हुए नव मनोनीत पदाधिकारियों के साथ मंच साझा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें