बलिया: बेलौन बलिया बेलौन के ग्राम पंचायत निस्ता स्थित ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सचिव एन शाहिदी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में उक्त कॉलेज में डीएड प्रशिक्षण के साथ-साथ बीएड प्रशिक्षण की मान्यता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया. सचिव एन शाहिदी ने बताया कि यहां बीएड प्रशिक्षण की सुविधा मिलने पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा.
साथ ही सत्र 2015-17 में नामांकन प्रक्रिया शुरू किये जाने पर चर्चा हुई. वहीं कॉलेज के प्राचार्य मो अनजार आलम ने बताया कि योग्य शिक्षकों की बहाली की जा रही है ताकि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके. कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष मो नियाजुद्दीन, उपाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य भवानी चरण मुखर्जी, पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद, पूर्व विधायक मांगन इनसान, विधि सलाहकार मो शकील, मो आलमगीर, मो इजहार आलम, अबु मुजफ्फर, तैयब इमाम सहित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, शिक्षा प्रेमी आदि उपस्थित थे.