फोटो नं. 40 कैप्सन – जन समस्या सुनते विधान परिषद.प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के बेलवा लगुआ तथा भवानीपुर पंचायतों की जन समस्या से रूबरू होने के लिए विधान पार्षद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल ने शनिवार को उक्त पंचायतों का सघन दौरा किया एवं आम जनता से मुखातिब होकर उनकी शिकायतें सुनी. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में श्री अग्रवाल ने बेलवा पंचायत भवन में उपयुक्त तीनों पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के संग बैठक कर क्षेत्र की जन समस्याओं का जायजा लिया एवं उस पर अपना पक्ष रखा. उक्त बैठक में उपर्युक्त तीनों पंचायतों से संबंधित बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने विधान पार्षद से अपनी व्यथा सुनायी. जिसे तब्बजो देते हुए श्री अग्रवाल ने अविलंब इसे दूर करने का भरोसा जताया. इसी क्रम में लोगों ने बेलवा मोड़ से बड़ा कामत, मदारगाछी होते हुए आबादपुर तक सड़क निर्माण की मांग की. जिसे अपने फंड से श्री अग्रवाल ने जल्द निर्माण कराने की बात कही. भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा भी विधान पार्षद के साथ रहे तथा उनके द्वारा भी उक्त इलाके के जन समस्याओं से विधान पार्षद को अवगत कराया. इसी क्रम में भाजपा नेता तापस कुमार, मनोरंजन गांधी व मुखिया भानू राय एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण मो सलीम, अब्दुल मन्नान, अब्बास अली, रेजाउल हक, मो मोहीम, मो शुकूर, पवन साह, मो कलीमुद्दीन, मो जरीफ, रमजान अली, मो मंजूर, धेसरू दास आदि लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विधान पार्षद ने क्षेत्र का किया दौरा
फोटो नं. 40 कैप्सन – जन समस्या सुनते विधान परिषद.प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के बेलवा लगुआ तथा भवानीपुर पंचायतों की जन समस्या से रूबरू होने के लिए विधान पार्षद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल ने शनिवार को उक्त पंचायतों का सघन दौरा किया एवं आम जनता से मुखातिब होकर उनकी शिकायतें सुनी. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement