27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इपिक में जुड़ेगा आधार नंबर: डीएम

कटिहार: समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि देश भर में आज एनइआरपीएपी की शुरुआत की गयी है. मतदाता सूची व मतदाता फोटो पहचान पत्र में गुणात्मक […]

कटिहार: समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम ने कहा कि देश भर में आज एनइआरपीएपी की शुरुआत की गयी है. मतदाता सूची व मतदाता फोटो पहचान पत्र में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.
इपिक में आधार नंबर
कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची के इपिक की प्रमाणीकरण के पश्चात आधार कार्ड संख्या से उसे संबद्ध किया जायेगा. निर्वाचक को एक से अधिक स्थानों के निर्वाचक सूची में नाम रहने पर स्वेच्छा से फार्म संख्या सात भरने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मतदाता सूची में त्रुटि के संबंध में उसके शुद्धिकरण के लिए दस्तावेज प्रमाण पत्र समर्पित करने के लिए वोटरों को प्रेरित किया जायेगा. कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में छाया चित्रों की गुणवत्ता बढ़ायी जायेगी. साथ ही वोटरों से मोबाइल नंबर व ई-मेल प्राप्त कर मतदाता सूची डाटा बेस में सम्मिलित भी किया जायेगा.
ऐसे ले सकते हैं लाभ
मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने कई तरह व्यवस्था की है तथा कई प्रणाली विकसित की है. मतदाता सूची में आधार नंबर जोड़ने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनबीएसपी), एसएमएस मोबाइल एप्लिकेशन, राज्यस्तरीय काल सेंटर 1950 आदि का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आधार संख्या व इपिक संख्या से संबंधित दस्तावेज अपने बीएलओ, इआरओ अथवा एइआरओ के पास समर्पित कर सकते हैं. निर्वाचन मशीनरी के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर उसे प्राप्त भी किया जायेगा अथवा सीएससी या निर्वाचक सहायता केंद्र से सहयोग ले सकते हैं.
12 को लगेगा विशेष शिविर
डीएम ने बताया कि 12 अप्रैल को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगा कर मतदाता का मोबाइल नंबर इ-मेल संग्रह किया जायेगा. इसके बाद मई, जून व जुलाई 15 में भी विशेष शिविर लगाया जायेगा. इस मुहिम में राजनीतिक दल व स्वयंसेवी संस्था का भी दायित्व का निर्धारण किया गया है. बैठक में अपरसमाहर्ता अशोक झा, उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह, एसडीओ डॉ बिनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी उत्तम कुमार, डीपीआरओ उपेंद्र पंडित सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें