कटिहार . जिले में 17 मार्च से होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गयी है. इस साल जिले में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 32926 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा देंगे. 17588 छात्र व 15338 छात्रा मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे. कटिहार शहर में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में 4 व बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया जाता है. हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करायी जायेगी. इधर परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं प्लानिंग में जुट गये हैं. कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 23939 परीक्षार्थी शामिल हैं.
जिसमें 14545 छात्र व 9394 छात्राएं हैं. इसी तरह बारसोई के पांच परीक्षा केंद्र में छात्र 1298 एवं छात्रा 3943 परीक्षा देंगे. जबकि मनिहारी के चार परीक्षा केंद्र पर 1745 छात्र व 2001 छात्रा परीक्षा देंगे.