18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तेरहवां जिला सम्मेलन संपन्न

फोटो नं. 34 कैप्सन – सम्मेलन में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कदवा, कदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी ग्राम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कटिहार जिला परिषद का दो दिवसीय तेरहवां जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. जानकारी के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तेरहवां जिला सम्मेलन गत सात मार्च को कॉमरेड चुल्हाई मंडल, प्रीति झा, राजेंद्र प्रसाद यादव, […]

फोटो नं. 34 कैप्सन – सम्मेलन में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कदवा, कदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हड़ी ग्राम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कटिहार जिला परिषद का दो दिवसीय तेरहवां जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. जानकारी के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तेरहवां जिला सम्मेलन गत सात मार्च को कॉमरेड चुल्हाई मंडल, प्रीति झा, राजेंद्र प्रसाद यादव, युगेश्वर शर्मा, सत्यनारायण यादव एवं कमला प्रसाद यादव की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कॉमरेड देव कुमार झा, अधिवक्ता रामलगन सिंह, प्रीति झा, विजय नारायण मिश्र एवं प्रमोद कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर अपना निशाना साधते हुए उसकी आलोचना की एवं भाकपा द्वारा गरीब, मजदूर, किसानों के लिए समय-समय उठाये गये आवाज एवं आंदोलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. वहीं आज दूसरे दिन रविवार को सम्मेलन में उपस्थित सौ से भी अधिक की संख्या में उपस्थित भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच जिला सचिव कॉमरेड विनोदानंद साह के द्वारा राजनीति, सांगठिनक प्रतिवेदन और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन में नये सत्र के लिए 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन कॉमरेड देव कुमार झा की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड के भर्री पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिला सचिव कॉमरेड विनोदानंद साह को पुन: ्रजिला सचिव के पद के लिए चुना गया तथा दरभंगा में होने वाले राज्यस्तरीय सम्मेलन के लिए अरुण कुमार झा, सत्यनारायण यादव, प्रीति झा एवं विनोदानंद साह को प्रतिनिधि के रूप में घोषित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर कॉमरेड शिवनारायण मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें