आजमनगर . आजमनगर में मध्याह्न भोजन योजना को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं एमडीएम प्रभारी की संलिप्तता से योजना में लूट-खसोट व भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त है. सारण जिले के मशरक में जहरीली मध्याह्न भोजन खाने से नौनिहालों की मौत के बाद इस योजना की खामियों की ओर ध्यान गया परंतु धीरे-धीरे व्यवस्था अव्यवस्था में परिणत होता गया और फिर धीरे-धीरे पुराने ढर्रे पर आता गया और बगैर किसी के चखे कई दिनों से विद्यालयों में बच्चों को खाना खिलाया गया. इस बीच लूट-खसोट का माहौल बना हुआ है. शायद इस बात से जिला प्रशासन भी अनभिज्ञ नहीं होंगे. कथित सूचना के अनुसार कई विद्यालयों में चावल भूमिगत है. मतलब सड़ रहे हैं. रसोइया घरों में रहता गंदगी का अंबार. मध्याह्न भोजन योजना पे दस्तावेजों की खानापूर्ति कर लगाते आ रहे वर्ष सरकार को चूना. मालूम हो कि क्षेत्र के 211 विद्यालय, 32 मदरसा में इस योजना का लाभ प्राप्त है. संदर्भ में मध्याह्न भोजन प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि समय-समय पर शिक्षकों को जागरूक किया जाता है कि मध्याह्न भोजन कहां और कैसे बनाया जाना है. वहीं बीइओ सतीश चंद्र राय ने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. जहां अनियमितता नजर आयेगा संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई होगा. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अफसार आलम ने कहा कि अगर विद्यालयों में बच्चों को अनियमितता युक्त भोजन खिलाया जाता है तो फूट प्वाइजनिंग सहित बच्चों के आंत में सूजन हो सकती है. हालांकि यहां पर चावल संवेदक का कार्य भी संदिग्ध प्रतीत होता है.
BREAKING NEWS
मध्याह्न भोजन योजना में बरती जा रही अनियमितता
आजमनगर . आजमनगर में मध्याह्न भोजन योजना को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं एमडीएम प्रभारी की संलिप्तता से योजना में लूट-खसोट व भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त है. सारण जिले के मशरक में जहरीली मध्याह्न भोजन खाने से नौनिहालों की मौत के बाद इस योजना की खामियों की ओर ध्यान गया परंतु धीरे-धीरे व्यवस्था अव्यवस्था में परिणत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement