Advertisement
पूर्व विधायक के निधन पर शोक की लहर
कटिहार: स्थानीय पूर्व विधायक सीताराम चमरिया के निधन पर कटिहार जिले में शोक की लहर फैल गयी है. लंबी बीमारी के बाद श्री चमरिया ने सिलीगुड़ी में अंतिम सांस ली. सोमवार की सवेरे उनका पार्थिव शरीर कटिहार आया. शहर के नयाटोला स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं […]
कटिहार: स्थानीय पूर्व विधायक सीताराम चमरिया के निधन पर कटिहार जिले में शोक की लहर फैल गयी है. लंबी बीमारी के बाद श्री चमरिया ने सिलीगुड़ी में अंतिम सांस ली. सोमवार की सवेरे उनका पार्थिव शरीर कटिहार आया. शहर के नयाटोला स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों का तांता लग गया.
सामाजिक व राजनीतिक शुचिता के प्रतीक थे
वर्ष 1945 में बरेली में महात्मा गांधी के आह्वान पर श्री चमरिया पढ़ाई छोड़ कर कांग्रेस से जुड़ गये. वर्ष 1947 में वह कटिहार आये तथा सक्रिय राजनीति की शुरुआत की. उन्होंने सक्रिय राजनीति में जुड़ कर कांग्रेस को मजबूत किया. वर्ष 1967-72 तक वह कटिहार नगरपालिका में वार्ड कमिशनर चुने गये. अपने नेतृत्व क्षमता के बल पर वह 1969 में कटिहार नगरपालिका के चेयरमैन भी बने. जबकि 1972-78 तक विधान पार्षद के रूप में राज्य की जनता का सेवा किया. वर्ष 1980 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने. 1980-84 तक वह विधानसभा सदस्य के रूप में कटिहार का प्रतिनिधित्व किया. कटिहार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी के रूप में किये गये कार्य सदैव याद किये जायेंगे. वर्ष 1980-84 तक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिहार स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन, एडवायजरी बाडी ऑफ कमर्शियल टेक्सेस सहित कई सरकारी व गैर सरकारी, सामाजिक संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया.
श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़
पार्थिव शरीर के पहुंचते ही दिवंगत चमरिया का अंतिम दर्शन के लिए सवेरे भीड़ उमड़ पड़ी. पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार चौधरी व मनोज राय ने श्री चमरिया की राजनीतिक में असाधारण व्यक्तित्व की संज्ञा दी. जबकि लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में श्री चमरिया ने कटिहार के समग्र विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है. भाजपा नेता विश्वनाथ मुकीम, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा के नेत्री शोभा जायसवाल, भारती देवी, कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के सचिव शिव शंकर रमाणी, रितेश दूबे, अभिलाषा परिवार के राजेश सिंह, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, जदयू नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद साहा, नेशनल पीपुल्स पार्टी युवा मोचा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हितेश कुमार शर्मा, राकांपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो विजय शर्मा सहित कई नेताओं ने पूर्व विधायक श्री चमरिया के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.
सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान . श्री चमरिया कटिहार के समग्र विकास में भी महती भूमिका निभायी. उनके विधान पार्षद काल में कटिहार को जिला का दर्जा मिला. सीताराम चमरिया इंटर व डिग्री कॉलेज की स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्य के साथ वर्ष 1950 में उन्होंने अभिनव पथ नामक साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादन व प्रकाशक के रूप में भी काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement