21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो नं. 10 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के दौलतराम चौक स्थित जेके गोला में श्रीश्याम मित्र मंडल कटिहार के द्वारा आयोजित दो दिवसीय 39 वां फाल्गुन मेला महोत्सव का रंगारंग समापन किया. सोमवार को सतरंगी निशान शोभा यात्रा में श्री श्याम परिवार के महिला, पुरुष बड़ी तादाद में शामिल हुए. जेके गोला परिसर […]

फोटो नं. 10 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारशहर के दौलतराम चौक स्थित जेके गोला में श्रीश्याम मित्र मंडल कटिहार के द्वारा आयोजित दो दिवसीय 39 वां फाल्गुन मेला महोत्सव का रंगारंग समापन किया. सोमवार को सतरंगी निशान शोभा यात्रा में श्री श्याम परिवार के महिला, पुरुष बड़ी तादाद में शामिल हुए. जेके गोला परिसर से शोभा यात्रा निकली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. गीत-संगीत के आकर्षक शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों किनारे पर भीड़ लगी रही. बाबा की महाआरती किया आकर्षितइस फाल्गुन महोत्सव में एक ओर जहां बाबा की महाआरती ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं दूसरी ओर होली का पर्व आ गया. इसका भी एहसास करा दिया. साथ ही रंगभरी होली से पूरा शोभा यात्रा व जेके गोला परिसर सराबोर डूबा रहा. भंडारा, इत्र की फुहार, अखंड ज्योति पाठ, भव्य दरबार, तेजस्वी शीष का दर्शन, छप्पन भोग, सवामणी भी कम आकर्षक नहीं रहे. पूरे आयोजन प्रक्रिया में श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया, मनोज डोकानिया, प्रकाश तमाखुवाला, जगदीश शर्मा, राजकुमार शर्मा, जयप्रकाश पांडेय, पंचानंद नायक, निर्मल काबरा, दिलीप गुप्ता, राजेश सुलतानिया, शिव सिंघानिया, भागीरथ अग्रवाल, मनीष सुलतानिया, गौरव ठाकुर, कमल डोकानिया, सौरभ अग्रवाल, दीपक विदासरिया, पवन जोशी, बच्चा सिंह, उमेश सोनी, श्रवण मोर, विकास पोद्दार, अमित चंद्रवंशी, कमल शर्मा, गौतम शर्मा, अभय काबरा, केशरदेव शर्मा, सज्जन तमाखुवाला, संतोष खेतान, सज्जन अग्रवाल, सदानंद, किरण खंडेलिया आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें