बारसोई . प्रखंड के कदमगाछी पंचायत के डीलर मो काजीम पर राशन किरोसिन वितरण में अनियमितता का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया है. उपभोक्ताओं ने उक्त डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर द्वारा मनमानी की जाती है. उक्त डीलर के द्वारा खेमपुर गांव एवं रहमानपुर गांव के उपभोक्ताओं को राशन किरोसिन वितरण किया जाता है. परंतु वितरण में घोर अनियमितता है. जिसका आवेदन एसडीओ डॉ महेंद्र पाल को देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उपभोक्ताओं द्वारा सुधार करने तथा सुधार न करने पर संबंधित पदाधिकारी से शिकायत कर देने की बात पर डीलर द्वारा उपभोक्ताओं पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर देने की धमकी भी दी जाती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रति यूनिट तीन किलो चावल एवं दो किलो गेहूं देने का प्रावधान है. परंतु दोनों मिला कर चार किलो अनाज दिया जाता है. दोनों का मूल्य चौदह रुपया लिया जाता है. किरोसिन तेल दो लीटर ही दिया जाता है तथा मूल्य 20 रुपया प्रति लीटर लिया जाता है तथा डीलर द्वारा जहां जाना है जाओ कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जैसे शब्द का प्रयोग किया जाता है. उपभोक्ताओं ने उक्त डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की है. मामले में एसडीओ डॉ पाल ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. शिकायत करने वालों में उपभोक्ता वार्ड सदस्य मो जहीरूद्दीन, सरपंच पति धर्मनाथ ठाकुर, पंसस मो इरफान, प्रखंड उपप्रमुख हबीब बजाज, मुखिया तारा बेगम, इमामन, मो नुरूल होदा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.
BREAKING NEWS
डीलर पर ज्यादा रकम लेने व कम अनाज देने का आरोप
बारसोई . प्रखंड के कदमगाछी पंचायत के डीलर मो काजीम पर राशन किरोसिन वितरण में अनियमितता का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया है. उपभोक्ताओं ने उक्त डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर द्वारा मनमानी की जाती है. उक्त डीलर के द्वारा खेमपुर गांव एवं रहमानपुर गांव के उपभोक्ताओं को राशन किरोसिन वितरण किया जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement