कोढ़ा : सूबे में शुक्रवार को स्थिर सरकार बनाने के लिए बहुमत प्राप्त करने के बाद कोढ़ा के जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर राज्यपाल से अविलंब नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण करने की मांग किया है. जानकारी के मुताबिक विगत एक पखवाड़े से बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे विवाद तथा बहुमत प्राप्त करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था.
जिसे शुक्रवार को जदयू के नेता द्वारा अपने पक्ष में बहुमत प्राप्त कर बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधायक दल का नेता चुना गया है. राज्यपाल के समक्ष स्थित सरकार बनाने को लेकर बहुमत प्राप्त करते हुए स्थिर सरकार बनाने का आमंत्रण देने की बात कोढ़ा में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के श्रमिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव झरीलाल ऋषि की अध्यक्षता में किया गया.
जिसमें फलका-कोढ़ा के जदयू अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, उमानाथ पटेल, सुरेश पटेल, धीरेंद्र मेहता, जगतनारायण सिंह, सच्चिदानंद दास, महेश्वरी मेहता, मो नूर इस्लाम, मो सत्तार, राम मेहता, मो शाह आलम, मो नसीम, मो शमसेर आलम, मशलेउद्दीन, जनार्दन सिंह, पप्पू शर्मा, अब्दुल लतीफ सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित होकर बिहार में जदयू, राजद, कांग्रेस, सीपीआइ के गठबंधन वाले स्थिर सरकार बनाने को लेकर विचार-विमर्श करते हुए विधायक दल के नेता नीतीश कुमार को अविलंब राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को आमंत्रण देकर सरकार बनाने की बात कही तथा सूबे के विकास को तीव्र गति से आगे ले जाने की बात कही.