फोटो संख्या-7 कैप्सन-संबोधित करते लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के खाली पड़ी जमीन पर टैक्स वसूलने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. उक्त बातें जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कही. नगर के वार्ड संख्या 23 एवं 24 के निवासियों की भीड़ सभा स्थल रामपाड़ा के इमाम बाड़ा में जुटी. श्री कुणाल ने कहा कि लोगों ने टैक्स वसूली के विरोध में आक्रोश पनप रहा है. इसका संघर्ष का असर राज्य के अन्य जिले एवं निगमों पर पड़ रहा है. जिसमें पूर्णिया, किशनगंज आदि जिले के लोग भी आंदोलन के मूड में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 28 फरवरी को नगर निगम के समक्ष इस मामले को लेकर महाधरना का आयोजन किया जायेगा. जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे. सभा की अध्यक्षता मो सुजीत खान एवं संचालन मो जुबेर ने किया. इस अवसर पर लोजपा नेता कन्हैया पोद्दार, ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष टुनटुन राय एवं टिंकू सिंह आदि ने संबोधित किया. वही जेपी छात्र मोर्चा के अभिजीत झा, विकास सिंह, मो इरफान, मोफिज आलम, पिंकू यादव, मो नईम, मो इस्लाम खान, मो मकसूद, संजय कुमार, विनोद साह, युवा कांग्रेस नेता इजहार अली, रंजीत गुप्ता, सुजीत खान, मो सुलेमान आलम, अंसार, इस्लाम, संजय कुमार, सलाम आदि भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजुद थे.
टैक्स वूसली के विरोध में होगा आंदोलन
फोटो संख्या-7 कैप्सन-संबोधित करते लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल प्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के खाली पड़ी जमीन पर टैक्स वसूलने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. उक्त बातें जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कही. नगर के वार्ड संख्या 23 एवं 24 के निवासियों की भीड़ सभा स्थल रामपाड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement