18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद

फोटो संख्या-43 कैप्सन-ओलावृष्टि से बरबाद हुआ फसल -अभी जिले में यूरिया किल्लत की मार से किसान उबरे भी नहीं थे कि भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल बरबाद हो गयी. इससे क्षेत्र के किसानों में निराशा है. -आपदा . बकिया दियारा में भारी ओलावृष्टि, किसान परेशान प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बकिया दियारा में भारी ओलावृष्टि से […]

फोटो संख्या-43 कैप्सन-ओलावृष्टि से बरबाद हुआ फसल -अभी जिले में यूरिया किल्लत की मार से किसान उबरे भी नहीं थे कि भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल बरबाद हो गयी. इससे क्षेत्र के किसानों में निराशा है. -आपदा . बकिया दियारा में भारी ओलावृष्टि, किसान परेशान प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के बकिया दियारा में भारी ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद हो गयी. यहां के किसान हताश हैं. ओलावृष्टि इतनी हुई कि फसल पर लगभग तीन इंच मोटा ओला जम गया. गेहूं, मक्का, रइचा, मटर आदि फसल देखकर बकिया दियारा के किसान काफी खुश थे. लेकिन बुधवार की शाम हुई ओलावृष्टि ने किसानों की आशाओं पर पानी फेर दिया. किसान राम कुमार महतो, उमाकांत महतो, सुबोध यादव, रंभा देवी, बिजली देवी, ब्रह्मदेव मंडल, राजाराम महतो सहित सैकड़ों किसान अपनी बरबाद फसल को देखर चिंतित हो गये. ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण सैकड़ों एकड़ फसलें जमीन से सट गयी. विशेषज्ञों का मानना है कि करोड़ों की फसल क्षति हुई है. बकिया सुखाय के पैक्स चेयरमैन नरेश महतो, आपदा प्रबंधन के सदस्य उमाकांत महतो ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए भारी नुकसान से यहां के किसान हताश हैं. उनके घरों में खाने को अनाज कहां से उपलब्ध होगा, अब इसकी चिंता उन्हें अभी से सताने लगी है. बकिया दियारा के लोगों को बैंक द्वारा ऋण भी मुहैया नहीं कराया जाता है. ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल की भारी क्षति से बकिया दियारा क्षेत्र के किसानों मजदूरों में काफी हताशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें