29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमदाबाद प्रखंड में विकास की गति होगी तेज: सांसद

फोटो नं. 35 कैप्सन – शिलान्यास करते सांसदअमदाबाद . प्रखंड के भागेडीह से कादिर टोला तक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास सांसद तारिक अनवर ने बुधवार को किया. जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य 7084077 लाख की लागत राशि से किया जाना है. सड़क शिलान्यास के बाद सांसद तारिक अनवर ने […]

फोटो नं. 35 कैप्सन – शिलान्यास करते सांसदअमदाबाद . प्रखंड के भागेडीह से कादिर टोला तक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास सांसद तारिक अनवर ने बुधवार को किया. जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य 7084077 लाख की लागत राशि से किया जाना है. सड़क शिलान्यास के बाद सांसद तारिक अनवर ने अमदाबाद के ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि अमदाबाद प्रखंड जिले का पिछड़ा हुआ प्रखंड है. मेरा प्रयास रहेगा कि जितना जल्द हो सके अमदाबाद प्रखंड में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि का समुचित सुविधा उपलब्ध हो जाय. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात हुई थी. वरीय पदाधिकारी ने कहा है कि बिजली का काम जून 2015 तक में शुरू हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा प्रयास है कि मुख्यमंत्री सड़क योजना हो या प्रधानमंत्री सड़क योजना हो, हर पंचायत, हर गांव सड़क सुविधा से जुड़े. आगे यह भी कहा कि कटिहार जिले को आदर्श जिला बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं शिलान्यास के मौके पर मौजूद भाजपा नेता अभय सिंह ने सांसद श्री अनवर का ध्यान दिलाते हुए कहा कि अमदाबाद से भाया मनिहारी होते हुए जिला से जोड़ने वाली मुख्य सड़क में करीब चार साल से काम चल रहा है. लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इस पर सांसद श्री अनवर ने कहा कि इस बात पर जिला पदाधिकारी कटिहार से बात करेंगे. इस मौके पर एनसीसी प्रखंड अध्यक्ष नरेशचंद्र मंडल, मनिहारी जिला परिषद सदस्य रामनिवास यादव उर्फ पगला यादव, भाजपा के अमदाबाद प्रखंड के महामंत्री अरुण चौधरी, संवेदक लाल बहादुर साह, कनीय अभियंता आरएन संगी. चंद्रभानू गुप्ता, पुष्पेश सिंह, बेंजो सिंह, रितेश सिंह, शायरा बानो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें