कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र स्टेडियम से सोमवार की सुबह एक अज्ञात शव को नगर थाना पुलिस ने बरामद की थी. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी. वही समाचार प्रकाशित होने पर उसके परिजन सदर अस्पताल मंगलवार को पहुंचे व शव का शिनाख्त किया. उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक निवासी पलंबर मिस्त्री मो सद्दाम, पिता मो मंजूर के रूप में किया गया है. वही शव को देखकर बहन रूबीना, सबीना व बुआ का रो–रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था.
पोस्टमार्टम क क्ष के समीप रोते–रोते रूबीना ने कहा कि सद्दाम उर्फ विक्की की शादी सात माह पूर्व शरीफगंज निवासी अब्दुल की पुत्री से हुआ था. वह दो दिनों से अपने ससुराल में रह रहा था. दिन पूर्व एक आदमी उसे खोजते हुए घर पर आया और पूछा कि सद्दाम कहां है.
जब मैने उसे कहा कि हमें नहीं मालूम तो उन्होंने कहा कि जहां भी होगा उसे नहीं छोड़ूगां और इतना कहकर वह घर से निकल गया. उसके बाद वह भइया के ससुराल भी उन्हें ढूढ़ंने गया. दैनिक अखबार में छपी खबर से मिली जानकारी के अनुसार जब शव को देखा तो वह मेरे भाई का शव था. इस बाबत स्थानीय थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
* लोगों में पुलिस के प्रति क्षोभ
बताते चले कि राजेंद्र स्टेडियम से शव को बरामद कर नगर थाना पुलिस ने खानापूर्ति करते हए सोमवार को उसे सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम कक्ष के सामने नाला के समीप फेंक कर चली गयी थी.
शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि महज नगर थाना पुलिस खानापूर्ति कर शव को सदर अस्पताल परिसर में रख छोड़ा था. शव को देखकर स्थानीय लोग पुलिस के प्रति क्षोभ प्रकट कर रहे थे. शव फेंका हुआ था जो इंसानियत को भी शर्मशार कर रहा था.
* घटना स्थल पर भी परिजन गये
परिजनों को जब सद्दाम की मौत राजेंद्र स्टेडियम में होने की बात का पता चला तो सभी परिजन सहित उस मुहल्ले के लोग राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचकर घटना के संबंध में आसपास बात करने लगे.