29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंधरपेली ने डुमरिया को 59 रन से हराया

फोटो नं. 38 कैप्सन-विजेता टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के भमरैली पंचायत के रघेली गांव अंतर्गत खिरखिरिया मैदान में आरसीसी क्रिकेट क्लब रघेली द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कंधरपेली ने डुमरिया की टीम को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंधरपेली की टीम ने नौ […]

फोटो नं. 38 कैप्सन-विजेता टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ प्रतिनिधि, डंडखोराप्रखंड के भमरैली पंचायत के रघेली गांव अंतर्गत खिरखिरिया मैदान में आरसीसी क्रिकेट क्लब रघेली द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कंधरपेली ने डुमरिया की टीम को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंधरपेली की टीम ने नौ विकेट पर 197 रन बनाया. कंधरपेली को जवाब देने उतरी डुमरिया की टीम ने मात्र 138 रन सभी विकेट खोकर बना पायी. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम कंधरपेली व उपविजेता टीम डुमरिया को मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ महतो ने कहा कि क्रिकेट की चकाचौंध अब गांव में भी दिखने लगी है. उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख पुरुषोत्तम प्रसाद वर्मा, कदवा के पूर्व प्रमुख रवि साह, क्लब के संयोजक नंदन पाठक, चंद्रशेखर केवट, फटकन मंडल, अंपायर मुकेश, शिवा, संतोष, रामानंद, समाजसेवी ललन मंडल, निर्मल विश्वास, मो रईस, शेख इसहाक, मुखिया संघ के अध्यक्ष विनोद विश्वास, विंदेश्वरी केवट, प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, राज किशोर, शिक्षक चंदन साह, सुबोध, राजेंद्र दिवाकर, राम विलास, कुंदन केवट, अनिल ठाकुर, चंदा केवट, दिलीप राजा, सिकंदर आनंद, विजय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें