कटिहार .: शहर के शहीद चौक पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस पुतला दहन कार्यक्रम में जदयू के अलावे राजद, कांग्रेस के नेता उपस्थित थे. इस मौके पर श्री साहा ने कहा कि जब से एनडीए का गठबंधन बिहार में टूटा, तब से अब तक भाजपा सत्ता पाने के लिए कई तरह के हथकंडा अपनाने में लगा हुआ है. किसी तरह से सत्ता हाथ में आ जाये और जीतन राम मांझी मोहरा बना रहे.
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारी प्रेम राय, राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ठाकुर, जदयू नेता नवलकिशोर चौधरी, विनोद कुमार, चंद्रप्रकाश चौबे, ललित चौधरी, जितेंद्र सिंह, मो सकूर, मो लूकमान, मो यास्मीन, मनोज कुमार दास, कार्तिक कुमार, सजंय राम, सिंहेश्वर गुप्ता, राम नरेश, प्रेम शंकर, कन्हैया, कुमार गौरव, अरुण यादव, मुख्तार आलम, नसीम अंसारी, सनोवर आलम, टिंकू हाजी, आशीष बलिदानी, सूरज राय, हीरालाल राही इत्यादि उपस्थित थे.