फोटो नं. 31 कैप्सन-दुकान बंद रखकर विरोध जताते प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के कुरूम हाट में दुकानदार से मारपीट करने, कुरूम हाट से दुकान समेट कर चले जाने एवं रंगदारी के तहत रुपये छीनने के मामले में शनिवार को दुकानदारों ने विरोध में 12 बजे दिन तक अपनी दुकान बंद रख कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी. इस संबंध में कुरूम के दुकानदार साबिर खान ने बताया कि कुरूम निवासी मो तनवीर आलम अन्य अपने सहयोगियों के साथ मेरे दुकान में आ कर मारपीट करने लगा. रुपये की मांग करते हुए रुपये छीन कर भागने के क्रम में दुकान समेट कर कुरूम से चले जाने की धमकी दी. इसकी जानकारी मिलते ही कुरूम के दुकानदारों ने विरोध में दुकान बंद कर विरोध जताया और जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. विरोध प्रदर्शन पूर्व मुखिया शाहिदूर रहमान के नेतृत्व में किया गया. वहीं बाजार बंद का समाचार पाते ही पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद कुरूम पहुंच कर दुकानदारों के साथ बैठक कर न्याय दिलाने का आश्वासन पर लोगों ने अपनी दुकान खोली. वहीं इस मामले को लेकर कुरूम के दुकानदार साबिर खां के आवेदन पर बलिया बेलौन थाना में मो तनवीर आलम सहित अन्य दो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि तनवीर आलम आपराधिक छवि का है. एक दिन पहले ही डकैती कांड मामले में बेल पर रिहा होकर वापस आया है. इस मामले में अनुसंधान की जा रही है. कुरूम के दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्ती की जायेगी. साथ ही दोषी को माफ नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
घटना के विरोध में दुकान बंद रख जताया विरोध
फोटो नं. 31 कैप्सन-दुकान बंद रखकर विरोध जताते प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के कुरूम हाट में दुकानदार से मारपीट करने, कुरूम हाट से दुकान समेट कर चले जाने एवं रंगदारी के तहत रुपये छीनने के मामले में शनिवार को दुकानदारों ने विरोध में 12 बजे दिन तक अपनी दुकान बंद रख कर प्रशासन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement