जहां कोढ़ा-फलका मुख्य मार्ग गेड़ाबाड़ी बस्ती के समीप अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर संख्या बीआर-39जी-8897 पर लदे दो सौ बोरा यूरिया को लुटने का प्रयास किया गया तथा ट्रैक्टर को मार्ग से एक किलोमीटर दूर लेकर चला गया. चालक द्वारा अपने मालिक को दूरभाष पर सूचना दिया गया. जहां सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस व फलका प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी के पहल पर यूरिया खाद के ट्रैक्टर को लुटने से बचाया जा सका. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने ट्रैक्टर को थाना लाया एवं शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय भेजा गया.
जहां सैकड़ों किसानों ने दोबारा खाद लुटने का प्रयास किया. पुलिस के तत्परता के कारण खाद को लुटने से बचाया गया. मामले को लेकर कटिहार जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार के सूचना पर कोढ़ा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी ने कोढ़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग बख्शे नहीं जायेंगे. वही जब्त यूरिया खाद को स्थानीय गेड़ाबाड़ी के खाद विक्रेता को जिम्मा नामा पर दिया गया.