29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत निवारण पर कार्यशाला आयोजित

समेली . बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा के अधिकार के संबंध में शिकायतों की प्राप्ति एवं उसके निवारण के लिए विभागीय आदेश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र समेली में शिकायत निवारण प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख […]

समेली . बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा के अधिकार के संबंध में शिकायतों की प्राप्ति एवं उसके निवारण के लिए विभागीय आदेश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र समेली में शिकायत निवारण प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मणिकांत यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रमुख श्री यादव ने स्थानीय प्राधिकार शिकायत प्रतिस्थल, शिकायत पंजी, शिकायत दाखिल करना एवं निष्पादन की प्रक्रिया के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत जानकारियां दी गयी. इस अवसर पर बीइओ निर्मला मंडल ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र, बाल पंजी, संधारण मुहिम कार्यक्रम तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही पोषक क्षेत्र के 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ कर वर्ग सापेक्ष नामांकन करने को कहा. कार्यशाला में प्रशिक्षक केशव कुमार मंडल ने शिकायत निवारण प्रक्रिया से संबंधित शिक्षा के अधिकार के विषय बिंदु, सक्षम प्राधिकार, अपीलीय प्राधिकार से संबंधित मुख्य बिंदुओं जिनमें विद्यालय की सुविधा प्रोत्साहन, नामांकन, भौतिक सुविधाएं, विद्यालय प्रबंधन, पाठ्यक्रम सहित 52 बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. इस अवसर पर मुखिया सुरेश कुमार, पंकज कुमार मंडल, जगदीश रविदास, कल्पना देवी, रंजन देवी सहित समिति सदस्य, सरपंच, पंचायत सचिव, बीआरपी विश्वनाथ पंडित, श्यामानंद शर्मा, विभूति भूषण, समन्वयक बरुण यादव, मृत्युंजय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें