फलका प्रखंड के भंगहा गांव के किसान राजेंद्र प्रसाद पटेल ने बताया कि पटना में आयोजित यांत्रिकरण मेले में भाग लेने के लिए जा रहे हैं, लेकिन खाने की व्यवस्था नहीं है. डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत के सुकेश्वर महतो ने बताया कि 250 रुपये पांच टाइम के खाने के लिए आत्मा के द्वारा दिया जा रहा है. भवाड़ा पंचायत के संजय कुमार ने बताया कि सिर्फ मेला देखने हम जा रहे हैं.
भवाड़ा पंचायत के बुद्धदेव मंडल ने बताया कि किसान सलाहकार सीमा सिंह ने सिर्फ जानकारी दिया कि वहां मेला लगा हुआ है, आप किसी भी यांत्रिकरण की खरीददारी कर सकते हैं. रहने खाने की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. डंडखोरा प्रखंड के सौरिया पंचायत के कुलेश महतो ने बताया कि स्प्रे मशीन खरीदने जा रहे हैं. यांत्रिकरण मेले की जानकारी पूर्व मुखिया ललन महतो ने दिया है. इन सभी किसानों के बयान से बड़ा सवाल उठता है कि या तो आत्मा अभिकरण के द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं कराया गया. प्रचार-प्रसार कराया गया भी तो कुछ ही जगहों पर. किसानों को यही कारण है कि अपने आने-जाने, रहने-खाने की व्यवस्था का पता नहीं चल पा रहा है. जाने से पहले सभी किसान पसमोपस की स्थिति में थे और बार-बार पीडी से पूछने की बात कर रहे थे.