25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर देर से शुरू होने पर लौटे नि:शक्त, आक्रोश

कदवा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में नि:शक्तों के लिए लगाये गये शिविर घंटों देर से आरंभ होने के कारण नि:शक्तों में नाराजगी दिखी और बिना प्रमाण पत्र लिये खाली हाथ घर लौट गये. जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रात: नौ बजे से शिविर […]

कदवा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में नि:शक्तों के लिए लगाये गये शिविर घंटों देर से आरंभ होने के कारण नि:शक्तों में नाराजगी दिखी और बिना प्रमाण पत्र लिये खाली हाथ घर लौट गये.

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रात: नौ बजे से शिविर आयोजित कर नि:शक्तों का प्रमाण पत्र आदि का लाभ देना तय था. परंतु शिविर नौ बजे के स्थान पर ग्यारह बजे दिन से आरंभ हुआ. फलस्वरूप दर्जनों की संख्या में शिविर में आये नि:शक्त वापस अपने घर लौट गये. शिविर में नि:शक्तों के लिए बैठने एवं पानी-पीने के साथ-साथ छाया हेतु पंडाल की भी व्यवस्था नहीं देखी गयी. फलस्वरूप नि:शक्त परेशान रहे.

कर्मियों के देर से आने के कारण शिविर का कार्य देर से आरंभ हुआ, आश्चर्य पहलू तो यह है कि नि:शक्तों के जांच के बाद भी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो सका. कारण सिविल सजर्न कटिहार का मुहर नहीं होना बताया जाता है. फलस्वरूप प्रमाण पत्र के आस में बैठे नि:शक्त खाली हाथ अपने घर लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें