जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रात: नौ बजे से शिविर आयोजित कर नि:शक्तों का प्रमाण पत्र आदि का लाभ देना तय था. परंतु शिविर नौ बजे के स्थान पर ग्यारह बजे दिन से आरंभ हुआ. फलस्वरूप दर्जनों की संख्या में शिविर में आये नि:शक्त वापस अपने घर लौट गये. शिविर में नि:शक्तों के लिए बैठने एवं पानी-पीने के साथ-साथ छाया हेतु पंडाल की भी व्यवस्था नहीं देखी गयी. फलस्वरूप नि:शक्त परेशान रहे.
कर्मियों के देर से आने के कारण शिविर का कार्य देर से आरंभ हुआ, आश्चर्य पहलू तो यह है कि नि:शक्तों के जांच के बाद भी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो सका. कारण सिविल सजर्न कटिहार का मुहर नहीं होना बताया जाता है. फलस्वरूप प्रमाण पत्र के आस में बैठे नि:शक्त खाली हाथ अपने घर लौट गये.