प्रतिनिधि, फलकापोठिया ओपी अंतर्गत भंगहा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक ही पक्ष के एक महिला सहित तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजन घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में भर्ती कराया. जहां महिला गुंजा भारती की हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि इस मामले को लेकर फलका थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. भंगहा निवासी गौतम गोविंद सिंह ने अपने प्राथमिकी में लिखा है कि बुधवार को दस बजे देव नारायण शर्मा सहित उनके परिजन मेरे जमीन में जबरन टाटी लगा रहे थे. जब मैं टाटी लगाने से रोकने लगे तो हमलोगों को उनलोगों ने काफी गाली-गलौज करते हुए हमलोगों को घर से खींच कर अपने दरवाजे पर लाकर काफी मार-पीट करने लगे और हमलोगों को बेहोश कर दिया. बेहोशी की हालत में मेरे घर में घुस कर बक्सा तोड़ कर 23000 रुपया नकद, मेरे पत्नी के कान का बाली तथा गले की सिकरी और पैर का पायल देव नारायण व ब्रज भूषण शर्मा ने ले लिया. यह हैं जख्मीमंटू महलदार, गौतम गोविंद सिंह मारपीट में काफी जख्मी हैं. वहीं पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार ने कांड संख्या 31/15 मामला दर्ज कर देव नारायण शर्मा सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किये हैं. जबकि द्वितीय पक्ष देव नारायण के आवेदन पर भी कांड संख्या 32/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पोठिया पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गये हैं.
BREAKING NEWS
दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल
प्रतिनिधि, फलकापोठिया ओपी अंतर्गत भंगहा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक ही पक्ष के एक महिला सहित तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजन घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में भर्ती कराया. जहां महिला गुंजा भारती की हालत चिंताजनक देखते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement