इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बलिया बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहीद हुसैन ने प्रभावित परिवार से मिल कर सरकारी राहत दिलाने का भरोसा दिलाया है. इधर, घटना के दो घंटे बीत जाने के बावजूद प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है. गांव में अस्त व्यस्त की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रभावित परिवार की स्थिति काफी दयनीय हालत में है. वे लोग आसमान तले आ गये हैं. ठंड होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
रिजवानपुर अंतर्गत दिलशादपुर गांव की घटना अगलगी में 25 घर जले
बलिया बेलौन: कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन क्षेत्र के रिजवानपुर अंतर्गत दिलशादपुर गांव में बुधवार की देर शाम सात बजे अचानक आग लगने से 25 घर जल गये. इससे लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. […]
बलिया बेलौन: कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन क्षेत्र के रिजवानपुर अंतर्गत दिलशादपुर गांव में बुधवार की देर शाम सात बजे अचानक आग लगने से 25 घर जल गये. इससे लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. समाचार प्रेषण तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था.
जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान एक व्यक्ति के घर से आग पकड़ी व इसकी चपेट में आकर 25 घर जल कर राख हो गये. इनमें डोमा, कचाली, फैयाज, नादिर सहित 25 परिवार शामिल हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो साकीर हुसैन ने बताया कि आग लगने के कारण का सही-सही पता नहीं चल सका है. संभवत: चूल्हे से ही आग लगी है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अग्निशामक विभाग को दी, लेकिन घटनास्थल तक दमकल वाहन नहीं पहुंच सका. इसके कारण इतने बड़े तादाद में घर जले व नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement