21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष पर हमाले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

प्रतिनिधि, कटिहारसोमवार को जिला परिषद कार्यालय के सामने जिप अध्यक्ष पर हमले के मामले में पुलिस ने सौरभ ठाकुर पिता मनोज ठाकुर भेरिया रहिका निवासी व दूसरा विकास सिंह पिता बिनोद सिंह संत कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को उसे मंडल कारा भेज दिया गया. मामले में दो अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी […]

प्रतिनिधि, कटिहारसोमवार को जिला परिषद कार्यालय के सामने जिप अध्यक्ष पर हमले के मामले में पुलिस ने सौरभ ठाकुर पिता मनोज ठाकुर भेरिया रहिका निवासी व दूसरा विकास सिंह पिता बिनोद सिंह संत कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को उसे मंडल कारा भेज दिया गया. मामले में दो अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. पुलिस आरोपी अपराधी को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो बीते सोमवार को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने जिप अध्यक्ष पर हमला कर दिया था. जिसमें जिप अध्यक्ष के बॉडीगार्ड को आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया. घटना को देख जिप अध्यक्ष अंजली देवी अपनी अपने गाड़ी से निकलकर अपने कार्यालय में छिपकर अपनी जान बचायी और सहायक थाना पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देख दो अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे. घटना को लेकर जिप अध्यक्ष अंजली देवी ने अपने ऊपर जानलेवा हमला व गाड़ी को क्षतिग्रस्त व बॉडीगार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. अब सवाल यह उठता है कि जिप अध्यक्ष पर यह हमला कही राजनैतिक षड्यंत्र तो नहीं फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जूट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें