कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला निवासी हरेकृष्ण पासवान पिता मुक्तिनाथ पासवान ने गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में चिट फंड कंपनी एक्टिव ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक के विरुद्ध एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन दिया. पीडि़त ने एसपी श्री सिंह को आवेदन देते हुए कहा कि वह एक्टिव कंपनी में 1.10 लाख रुपये जमा कराया था.
मेरी बांड पूरा हुआ महीनों बीत चुका लेकिन न मुझे मेरी राशि नहीं मिल पायी है. कार्यालय भी बंद पड़ा है. पीडि़त हरेकृष्ण पासवान ने कंपनी के सीएमडी दिवाकर भगत पर कार्रवाई करने को लेकर आवेदन सौपा. इसके अलावे जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आठ दर्जन से भी अधिक लोगों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया.
आवेदन देने वालों में डंडखोरा थाना क्षेत्र के पनसरिया निवासी मो इसराइल की पुत्री ने थाना में प्राथमिकी दर्ज नही होने के संबंध में, नगर थाना क्षेत्र के दो नंबर कॉलोनी निवासी विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर, रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर निवासी इंदू देवी पति जीवेद्र झा ने जमीनी विवाद को लेकर,विकलांग भाई को कैद में रखकर उससे जबरन काम करने और उसकी बहन से उसे मिलने नही दिये जाने को लेकर कोढ़ा विंजी निवासी सतिया देवी पति विक्रम शर्मा ने आवेदन दिया अपने आवेदन में पीडि़ता ने दर्शाया कि मुरारी सिंह ने उसके विकलांग भाई को अपने घर में जबरन घरेलू कार्य करवाता है और उससे मिलने भी नही देता है. इसके अतिरिक्त अन्य मामलो को लेकर एसपी को आवेदन दिया एसपी ने दिये आवेदन के आलोक में संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.